भागलपुर: बिहार आंबेडकर विद्यार्थी मंच की ओर से रविवार को बरारी रोड स्थित आंबेडकर भवन में डा भीम राव आंबेडकर जयंती सह शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
जय भीम सांस्कृतिक मंच की ओर से शिक्षा का हक अभियान नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि हमारी पढ़ाई और लड़ाई साथ-साथ चलेगी. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएसइआइ, नयी दिल्ली के निदेशक एनी नामला ने कहा कि आजादी के छह दशक बाद भी अनुसूचित जाति और जनजाति का कोई आधारभूत न तो संगठन है न ही आबादी के अनुसार बजट.
कार्यक्रम का संचालन बहुजन विकास फाउंडेशन के सचिव संजय राम ने किया. घनश्याम दीनबंधु ने विषय प्रवेश कराया. इसमें 14 प्रखंड के 180 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सत्येंद्र कुमार, डा पवन, कमल जायसवाल, प्रो राम प्रवेश सिंह, डा संजय सुमन, प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे.