भागलपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी के आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में महापौर दीपक भुवानिया और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई.
बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार भागलपुर आयेंगे.
दोपहर एक बजे टाउन हॉल में महापौर दीपक भुवानिया की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो की योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास, उद्घाटन व विभागीय बैठक होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बुलो मंडल, विशिष्ट अतिथि नगर विधायक अजीत शर्मा, कहलगांव विधायक सदानंद सिंह, सुल्तानगंज विधायक सुबोध राय, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल होंगे. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, नगर निगम के सभी पार्षद,नप सुल्तानगंज की मुख्य पार्षद दयावती देवी, नपं नवगछिया की मुख्य पार्षद इंद्रा देवी, नपं कहलगांव के मुख्य पार्षद अरविंद कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद श्याम प्रसाद मंडल उपस्थित रहेंगे.