भागलपुर: साक्षरता दिवस के मौके पर सोमवार को जिले में 3388 साक्षरता केंद्र खोले गये हैं. इसमें 15 से 80 वर्ष उम्र के लोगों को नामांकित किया जायेगा.
16 प्रखंडों के 242 पंचायतों में साक्षरता केंद्र खोले गये हैं. प्रति पंचायत 14 केंद्र होंगे. 10 निरक्षर एक केंद्र पर पढ़ाया जायेगा. केंद्र में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अलावा सामान्य श्रेणी के लोगों का दाखिला लिया जायेगा.
अक्षर बिहार व अभ्यास पुस्तिका उनलोगों को उपलब्ध करा दी गयी है. इधर, सबौर पंचायत में राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीपीओ पवन कुमार ने किया. इस दौरान सबौर प्रखंड की सभी पंचायत के स्वयं सेवक, प्रेरक, ग्रामीण, नामांकित लोग, जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार, शैलेंद्र घोष, असेसर मंडल, प्रदीप कुमार, पूनम देवी, रीना कुमारी आदि उपस्थित थे.