भागलपुर: शहर में हो रही दुर्घटना में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. रैश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना डीएल के गाड़ी चलाना आदि मौत का कारण बन रहा है.
यहां नाबालिग बाइक चला रहे हैं. इससे पिछले नौ माह में आधा दर्जन से अधिक छात्रों की मौत हो चुकी है. शहर में बेतरतीब यातायात व्यवस्था, खत्म होता फुटपाथ भी मौतों का कारण बन रहा है. इस ओर प्रशासन का भी ध्यान नहीं है. अभिभावक भी अपने बच्चों को कच्ची उम्र में बाइक थमा कर गौरव महसूस करते हैं. लेकिन जब दुर्घटना होती है तो पछतावा के अलावा कुछ नहीं बचता है.
यहां होती है सर्वाधिक दुर्घटनाएं
शहर में कुछ स्थान ड्रेजर जोन के रूप चिन्हित है. इसमें लोहिया पुल, तिलका मांझी चौक, अलीगंज डीवीसी चौक, गुरहट्टा चौक, जीरोमाईल, पटलबाबू रोड आदि स्थानों पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. लेकिन पुलिस इसे रोकने की दिशा में अबतक विफल ही रही है. बड़े वाहन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में धड़ल्ले से भारी वाहनों का प्रवेश आम बात है.