भागलपुर: सिल्क सिटी में आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है. कई चर्चित वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है. दारोगा अविनाश हत्याकांड का हत्यारा अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है. पार्षद चमरू को गोली मारने वाला अपराधी भी काबू नहीं हो पाया है. अप्रैल माह में हुई लूट की वारदात का सरगना बन्नी मियां […]
भागलपुर: सिल्क सिटी में आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है. कई चर्चित वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है. दारोगा अविनाश हत्याकांड का हत्यारा अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है.
पार्षद चमरू को गोली मारने वाला अपराधी भी काबू नहीं हो पाया है. अप्रैल माह में हुई लूट की वारदात का सरगना बन्नी मियां की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. जनवरी से जून तक के छह माह भागलपुर पुलिस जिले में 50 हत्याएं हो चुकी है. शहर क्षेत्र में गृहभेदन की वारदातें रोज हो रही है. पूरे जिले में छह माह में 115 गृहभेदन की घटनाएं हुई है. जिस अनुपात में वारदातें हो रही है, उस अनुपात में उसका खुलासा नहीं हो पाया है.
आइजी का क्या है निर्देश
जिले में बढ़ते लूट की वारदातों पर जोनल आइजी बीएस मीणा ने सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है. आइजी ने भागलपुर एसएसपी समेत जोन के सभी एसपी को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि वर्तमान में लूट-डकैती की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसका जन मानस पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए प्रशासनिक सतर्कता की जरूरत है. इन घटनाओं की रोकथाम के लिए विधि-सम्मत कार्रवाई करें. आइजी ने कहा है कि जिले में पुलिसिंग दिखे, इसे एसएसपी व एसपी सुनिश्चित करें.