सबौर: राज्य में मानसून आज दस्तक दे सकता है, लेकिन हवा के रुख में थोड़ा भी बदलाव हुआ तो मानसून की बारिश के लिए भागलपुर और आसपास के क्षेत्र को दो से तीन दिन प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. झारखंड राज्य में सोमवार की देर रात मानसून प्रवेश कर गया है.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को बिहार के दक्षिणी क्षेत्र नवादा, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद में मानसून प्रवेश कर सकता है. फिलवक्त पूरबा हवा चल रही है. यदि हवा का रुख दक्षिणी पूरबी या उत्तरी पूरबी रहा तो भागलपुर और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को मानसून की पहली बारिश हो सकती है.
बीएयू के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 88 प्रतिशत आद्र्रता के साथ 2.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूरबा हवा चल रही है. 13 तारीख तक मानसून की पहली बारिश हो सकती है.