भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहवलपुर चौक पर बुधवार की शाम दो पक्ष आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जम कर मारपीट हुई. एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गयी.
हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ मारपीट हुई है. घटना की सूचना मिलते ही विधि-व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार समेत एक दर्जन थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल चौक पर पुलिस कैंप कर रही है. मारपीट व फायरिंग के बाद तहवलपुर बाजार बंद हो गया. मारपीट में तीन लोगों के चोटिल होने की भी सूचना है, जो चोरी छिपे कहीं अपना इलाज करवा रहे हैं.
घटनास्थल पर तोड़फोड़ के कई साक्ष्य मिले हैं. फटा टी-शर्ट और हैंड बेल्ट बीच सड़क में फेंका था. इसके अलावा सोनू फास्ट फूड की दुकान और एक अन्य दुकान के सामने चिली सॉस की बोतलें फोड़ी गयी हैं.
गाजा और फिरोज से शुरू हुआ विवाद : लोगों ने बताया कि मुन्ना भाई के फास्ट फूड की दुकान पर गाजा यादव और फिरोज मियां आपस में भिड़ गये. दोनों नशे में थे और जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े हैं. दोनों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंच गये और आपस में भिड़ गये. आधे घंटे तक जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद चौक पर भगदड़ मच गयी और भय से सभी दुकानें बंद हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमर कुमार मौके पर पहुंचे. इसके बाद डीएसपी राकेश कुमार, सदर इंस्पेक्टर केपी सिंह, बबरगंज थानाध्यक्ष महेश्वर राय, इशाकचक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, जीरो माइल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार आदि मौके पर पहुंच गये.
मामले पर परदा डालने की कोशिश कर रही पुलिस
पुलिस पूरे मामले पर परदा डालने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मारपीट की छोटी-मोटी घटना हुई है, लेकिन फायरिंग नहीं हुई है. हालांकि मारपीट की किसी ने शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि 50 ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछा गया, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. जबकि घटनास्थल ही घटना की गंभीरता को बयां कर रही थी, जिसे पुलिस जान बूझ कर नजरअंदाज कर रही थी.