भागलपुर: शुक्रवार को डीआरएम भागलपुर आये थे. उन्हें जमालपुर तक रेल लाइन का निरीक्षण करना था. इस दौरान उन्होंने इस रूट की गाड़ियों की दुर्दशा देखी और खूब भड़के.
जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे जब वह एक नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़े अपने सैलून में बैठे थे उसी दौरान दो नंबर के प्लेटफॉर्म पर जयनगर सवारी गाड़ी आ कर रुकी. उसमें काफी भीड़ थी. दरवाजे पर भी लटके थे सब.
खिड़कियों में भी दूध के कंटेनर व साइकिल लटके हुए थे. यह देखते हीं स्टेशन पर मौजूद सहायक स्टेशन मास्टर परेशान हो गये. उन्होंने तत्काल सवारी गाड़ी के चालक को वाकी टॉकी पर आग्रह किया कि वो गाड़ी को कुछ आगे ले जाये, ताकि डीआरएम नहीं देखें, पर ऐसा नहीं हो सका. डीआरएम गाड़ी की स्थिति देख भड़क गये. उन्होंने भी वाकी टॉकी पर स्टेशन प्रबंधक को काफी कुछ कहा. और इसके साथ ही दूधवालों पर पिल गये आरपीएफ के जवान. किसी को खींचा, तो किसी को पीटा. यह सब देख रहे लोगों ने कहा : इ सब डीआरएम की माया है, वरना सब ओर धूप और छाया है.