भागलपुर: शहर में जलापूर्ति योजना (एक) के लिए नगर विकास विभाग ने बुडको को 92 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दिया है. नगर विकास व आवास विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए उक्त राशि आवंटित की गयी है.
जलापूर्ति योजना के लिए सर्वे का काम शहर में शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ( बुडको)ने शुरू कर दिया है. सर्वे के बाद शहर में तीन सौ किलो मीटर पाइप लाइन बिछाया जायेगा. तीन महीने में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. हर वार्ड में लगभग छह किलो मीटर पाइप लाइन बिछाने का काम होगा. भागलपुर जलापूर्ति योजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 525 करोड़ रुपया दिया है. इस योजना के लिए मेयर दीपक भुवानियां ने काफी दिनों से प्रयासरत थे. उन्होंने इसके लिए नगर विकास विभाग के पूर्व सचिव अमृत प्रत्यय से भी बात की थी.
पानी की नहीं होगी किल्लत
मेयर ने बताया कि इस योजना के चालू हो जाने पर शहर में सालों भर पानी की किल्लत नहीं होगी. इस योजना के तहत पूरे शहर में 18 जल मिनार बनाये जायेंगे, जिसकी क्षमता अभी के जल मिनार से चार गुना अधिक होगा. विक्रमशिला सेतु के बगल में अधिक पावर वाले ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. अभी पूरे शहर में वाटर वर्क्स से 38 लाख गैलन पानी की आपूर्ति होती है.