भागलपुर: उच्च विद्यालय सबौर के सहायक शिक्षक के घर शनिवार की देर रात दो लाख रुपये के जेवरात व अन्य सामान की चोरी हो गयी. इस बाबत शिक्षक विजय कुमार सिंह ने सबौर थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि उच्च विद्यालय कैंपस स्थित अपने आवास में सोये थे.
जिस कमरे वे सोये थे उसके बगल के कमरे से सोने की चेन, अंगूठी व चांदी का गहना वगैरह चोरी हो गया. उन्होंने बताया कि तीन माह से शाम होते ही विद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.
विद्यालय परिसर में रहने वाले सभी शिक्षक परिवार अत्यंत भयभीत एवं आक्रांत हैं.