भागलपुर: सीनियर टीचर फोरम के संयोजक डॉ ज्योतिंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मंगलवार को कुलपति प्रो रामा शंकर दुबे व प्रतिकुलपति प्रो एके राय से मिला.
एसएन झा कमीशन में सहयोग करना व कमीशन को सारा कागजात उपलब्ध कराना, टाइम बाउंड प्रोन्नति देना, पेंशन कटौती को वापस लिया जाये आदि मांगे शिष्टमंडल ने कुलपति के समक्ष रखी. इसे लेकर मांगों पर कुलपति के साथ विचार विमर्श हुआ. फोरम के सदस्यों ने विवि प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने की बात कही.
डॉ चौधरी ने बताया कि कुलपति ने कहा कि टाइम बाउंड प्रोन्नति शीघ्र लागू किया जायेगा. एसएन झा कमीशन को विवि की ओर से कागजात मुहैया कराया जायेगा. सारे कागजात को विवि अधिवक्ता के माध्यम से कमीशन को भेजा जायेगा. इसके अलावा शिक्षकों का पेंशन जो प्रोफेसर से कट कर रीडर रैंक में कर दिया गया है, उसे वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है. शिष्टमंडल में डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ आरएस तिवारी, डॉ डीके शर्मा, डॉ एमपी वर्मा, डॉ अनिता मोइत्र, डॉ विभूति नारायण सिंह आदि उपस्थित थे.