27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित हत्याकांड में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

बिहपुर : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के वार्ड नंबर सात निवासी विनय कुंवर के छोटे बेटे अमित उर्फ निधु कुंवर की हत्या के मामले में रविवार को बिहपुर थाने उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गांव के ही गुंजन कुंवर, अंकित कुंवर, मुकेश कुंवर, मंटा उर्फ हगना, नवीन मंडल उर्फ ढोढ़िया और […]

बिहपुर : थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के वार्ड नंबर सात निवासी विनय कुंवर के छोटे बेटे अमित उर्फ निधु कुंवर की हत्या के मामले में रविवार को बिहपुर थाने उसके पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गांव के ही गुंजन कुंवर, अंकित कुंवर, मुकेश कुंवर, मंटा उर्फ हगना, नवीन मंडल उर्फ ढोढ़िया और दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. निधु की शनिवार काे सोनवर्षा के गंगा दियारा के टेक विक्रमपुर कलबलिया बहियार में हत्या कर दी गयी थी.

जानकारी के अनुसार एक आरोपित गुंजन को पिछले साल बिहपुर पुलिस ने जेल भेजा था. वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है. उससे मृतक के परिवार का जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा है. कुछ दिन पूर्व गुंजन के ट्रैक्टर का एक फार गायब हो गया था या टूट गया था.
इसका आरोप मृतक के परिजनों पर लगा था, जिसका विवाद मारपीट तक पहुंचा गया था. घटना का कारण इसे भी माना जा रहा है. इधर मृतक के घर उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें