भागलपुर : शहर में एक बार फिर झपटमारों ने दस्तक दी है. शुक्रवार को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नौलखा कोठी के पास दोपहर पौने तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख रुपये छीन लिये और फरार हो गये.
घटनास्थल के कुछ ही फर्लाग पर आदमपुर, तिलकामांझी और बरारी पुलिस के गश्ती दल थे, लेकिन किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी. पीड़ित कर्मी अरविंद राय (ताड़र, सन्हौला) ने मामले की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को दी.
अरविंद, पारस ग्रुप प्राइवेट लिमिडेट में कार्यरत हैं.
साइकिल से जा रहे थे तिलकामांझी : शुक्रवार को अरविंद कंपनी के प्रोपराइटर मुरलीधर का पैसे निकालने एसबीआइ मुख्य शाखा गये थे. पैसे लेकर साइकिल से प्रोपराइटर के घर तिलकामांझी से जा रहे थे. रास्ते में पीछे से दो बदमाश बाइक पर आये और नौलखा कोठी के पास साइकिल में लटका रुपये से भरा थैला झपट्टा मार कर छीन लिया और तिलकामांझी की ओर भाग निकले.
अरविंद चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. आनन-फानन में उन्होंने दौड़ कर मामले की जानकारी थाने में दी. दोनों बदमाशों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच में थी. बाइक के पीछे बैठा युवक काला रंग का टी-शर्ट पहने हुए था. घटना को लेकर तिलकामांझी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बदमाश बैंक के भीतर से कर रहे थे रेकी
पीड़ित कर्मी ने बताया कि बदमाश एसबीआइ मुख्य शाखा के भीतर से उनकी रेकी कर रहे थे. आखिर बदमाशों को कैसे पता चला कि थैले में एक लाख रुपये है. पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी कर रही है.