भागलपुर : शुक्रवार को शाम ढलते ही मध्य शहर अंधेरे में डूब गया. शहरवासी ऊमस भरी गरमी से परेशान रहे. इसका जलापूर्ति पर भी असर पड़ा. उपभोक्ता फ्रेंचाइजी कंपनी से टेलीफोन कर फरियाद करते रहे, लेकिन फ्रेंचाइजी कंपनी को उपभोक्ताओं की तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ा.
भीखनपुर से लेकर खलीफाबाग चौक, घंटा घर से आदमपुर चौक होकर मानिक सरकार चौक तक, खलीफाबाग चौक से लेकर नयाबाजार तक के इलाके को आधी रात तक बिजली नहीं मिल सकी. लाखों की आबादी का जीना दूभर हो गया. आपूर्ति गड़बड़ाने के घंटों बाद ही इसे दुरुस्त करने की पहल हुई. इस कारण इंजीनियर और लाइन मैन को आपूर्ति लाइन दुरुस्त करने में आधी रात बीत गये.
..तो करेंगे तालाबंदी
नाथनगर के पार्षद प्रतिनिधि पप्पू यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोग फ्रेंचाइजी कंपनी के सीओओ अमित गुप्ता से तिलकामांझी स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में मिले. श्री यादव ने कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने मांग की कि चंपानगर से चंपापुल तक जजर्र तार अविलंब बदला जाये.
नरगा चौक स्थित ट्रांसफारमर पर लोड रहने के कारण अतिरिक्त ट्रांसफारमर लगाया जाये. बिजली बिल के सिस्टम में सुधार हो व अविलंब कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि सीओओ की ओर से आश्वासन मिला है कि एक सप्ताह के अंदर तमाम मांगें पूरी कर दी जायेंगी. उन्होंने बताया कि तय समय के अंदर मांग पूरी नहीं की गयी, तो तालाबंदी की जायेगी.