21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन से लौटा अल्तमश, बोला डरें नहीं, सावधानी जरूरी

चीन में कोराना वायरस फैलने के बाद मेडिकल छात्र वापस लौटा भागलपुर : भागलपुर के कबीरपुर मोहल्ला निवासी मो हारुन का पुत्र मो अल्तमश अहमद घर पहुंच गया है. चीन में फैले काेरोना वायरस की वजह से मेडिकल छात्र अल्तमश वापस लौटा. कोलकाता एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने गहन जांच की. फिर आगे जाने की अनुमति […]

चीन में कोराना वायरस फैलने के बाद मेडिकल छात्र वापस लौटा

भागलपुर : भागलपुर के कबीरपुर मोहल्ला निवासी मो हारुन का पुत्र मो अल्तमश अहमद घर पहुंच गया है. चीन में फैले काेरोना वायरस की वजह से मेडिकल छात्र अल्तमश वापस लौटा. कोलकाता एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने गहन जांच की. फिर आगे जाने की अनुमति दी गयी. अल्तमश ने बताया हेनन मेडिकल कॉलेज परिसर में वायरस का प्रकोप नहीं था. ऐसे में हमें सुरक्षित रखने के लिए कॉलेज से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.

कोलकता एयरपोर्ट पर डॉक्टर ने बुखार, सर्दी, कफ समेत अन्य चीजों की जांच की. कुछ सवाल थे जिसका जवाब लिया गया. चीन से हमारे साथ दो और छात्र वापस लौटे हैं. एक उदयपुर का है तो दूसरा पश्चिम बंगाल का. अल्तमश ने बताया मदद के लिए हमने भारतीय दूतावास से संपर्क किया था. वहां हमसे सकारात्मक तरीके से मदद की बात की गयी. हालांकि भागलपुर आने के लिए पूर्व में ही हमने टिकट कटा लिया था इस वजह से हमलोग अनुमति मिलने के बाद आ गये. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के शिकार ऐसे व्यक्ति हो रहे हैं जिनका इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर है.

चीन में ज्यादा उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में दवा से ज्यादा इस रोग से बचने की जरूरत है. जो सावधानी बतायी जा रही है उसका पालन किया ही जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि हमें सरकार की ओर से थर्मामीटर दिया गया था. दिन में तीन बार हमें शरीर के तापमान के बारे में जानकारी मेडिकल ग्रुप में देना होता था. चीन सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी तक विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया है. जब कॉलेज ओपन होगा तो हमलोग वहां जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें