27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में दिये लाखों कैश व गहने फिर मांगे 15 लाख , मामला दर्ज

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर निवासी नवल किशोर सिंह ने अपनी बेटी की ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. नवल किशोर सिंह एसबीआइ बैंक से जोनल अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि 2015 में अपनी बेटी मेधा […]

भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर निवासी नवल किशोर सिंह ने अपनी बेटी की ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. नवल किशोर सिंह एसबीआइ बैंक से जोनल अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि 2015 में अपनी बेटी मेधा सिंह की शादी मधुबनी निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे आलोक कुमार सिंह के साथ की थी. अभी आलोक तेलंगाना में रह रहे हैं. शादी में उपहार के रूप में उन्होंने आलोक को 12 लाख कैश, 250 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी, हीरे की अंगूठी और करीब तीन लाख रुपये का कपड़ा दिया.

शादी के बाद बेटी अपनी ससुराल गयी. चार पांच माह तक इसके साथ बेहतर व्यवहार ससुराल वालों ने किया. इसके बाद बेटी के ससुर और दामाद 15 लाख रुपये नगद और एक महंगी गाड़ी मांगने लगे. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. हम लोगों ने समाधान निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये. इसके बाद ससुराल वाले लगातार बेटी को प्रताड़ित करने लगे और उसे खाना भी देना बंद कर दिया.

साथ ही दूसरी शादी करने की धमकी दी. 18 जनवरी को आलोक अपने पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह, रेणुका सिंह ने एक स्वर में कहना शुरू कर दिया कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक आपकी बेटी को नहीं रखेंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें