भागलपुर: हर बच्चे स्कूल पहुंचे. हर अभिभावकों इससे अवगत हों कि उनके बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उनका अधिकार है. इसमें अड़चन डालने वाले या बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है.
इसकी जानकारी देने के लिए गांवों में सांस्कृतिक दल पहुंचेंगे. दल अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा का अधिकार की जानकारी देगा. सांस्कृतिक दल के पास जानकारी लेने अभिभावक पहुंचे, इसके लिए गांवों में दल के कलाकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि शिक्षा के अधिकार की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों, अभिभावकों व बच्चों को मिले. 16 प्रखंडों के 242 पंचायतों में सांस्कृतिक कलाकार नुक्कड़ नाटक से बच्चों व अभिभावकों को जानकारी देंगे.
गांव में किस तरह का होगा आयोजन
नुक्कड़ नाटक, हैंड बिल व पंपलेट से शिक्षा के अधिकार के 52 बिंदु पर जानकारी दी जायेगी. सांस्कृतिक कलाकारों को लेकर भ्रमण करने वाला चार पहिया वाहन को आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा. वाहनों के चारों ओर हैंड बिल व पंपलेट से पटे होंगे.
इन बिंदु पर मिलेगी जानकारी
विद्यालय में क्या सुविधा है
प्राधिकार एवं विद्यालय में 6-14 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन विवरण
विद्यालय जाने में बच्चों की सुरक्षा का ध्यान
विद्यालय जाने के वाहन की व्यवस्था
नि:शक्त बच्चों के लिए सहायक उपकरण की व्यवस्था
नामांकन के लिए कोई स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं
नामांकन फॉर्म के लिए कोई शुल्क नहीं
नि :शुल्क कक्षा की किताब
नि :शुल्क पोशाक
बच्चों के बीच किसी प्रकार का भेदभाव नहीं
52 शिक्षा बिंद पर नुक्कड़ नाटक, हैंड बिल व पंपलेट से जानकारी दी जायेगी