भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से कंबल वितरण अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. मकर संक्राति के दूसरे दिन देर रात जीरो माइल व आसपास क्षेत्रों में सड़क किनारे रह रहे बंजारों के बीच जिला स्वर्णकार संघ की ओर से कंबल का वितरण किया गया. वहीं प्रभात खबर टीम ने कचहरी चौक व आकाशवाणी चौक के समीप असहायों को कंबल का वितरण किया.
गरीबों को कंबल दान करने से मिलती है संतुष्टि : शिव कुमार वर्मा
जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने कहा कि संघ की ओर से 40 वर्षों से लगातार जरूरतमंदों को कंबल बांटा जाता है. प्रभात खबर के अभियान में शामिल होकर अच्छा लगा. पहले भी प्रभात खबर के साथ मिलकर कंबल का वितरण किया है. कंबल वितरण कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के पूर्व सचिव विजय साह, कोषाध्यक्ष पंकज पोद्दार, उपाध्यक्ष रंजीत साह, दीपक सोनी, बजरंग पोद्दार, सचिव संजय पोद्दार, अनिल कड़ेल, रुद्रप्रताप सोनी का योगदान रहा.