भागलपुर : रविवार को भागलपुर नगर सरकार का एक साल पूरा हो जायेगा. इस एक साल के दौरान वार्डो में विकास कार्य नहीं होने से शनिवार को पार्षद नाराज दिखे. नगर निगम स्थित मेयर के कार्यालय वेश्म में जुटे पार्षदों ने निगम की कार्यप्रणाली पर मेयर से खुल कर आपत्ति जतायी.
इस नाराजगी में मेयर ने भी पार्षदों का साथ दिया. मेयर दीपक भुवानियां व पार्षदों ने एक स्वर में कहा कि 15 जून को होनेवाली सामान्य बोर्ड की बैठक में जब तक पहले की बैठकों में लिये गये निर्णयों पर अमल नहीं होता है, तब तक नया कोई एजेंडा किसी भी बैठक में नहीं शामिल किया जायेगा.
पार्षदों का कहना था कि एक साल पूरे हो गये और काम नहीं के बराबर हुआ है. पार्षदों का गुस्सा निगम प्रशासक व निगम कर्मियों पर भी था. उनका कहना था कि विकास की राशि कर्मचारियों के वेतन पर खर्च की जा रही है और जनता का गुस्सा पार्षदों को ङोलना पड़ रहा है.
* मेयर व पार्षदों ने कहा, 15 जून को होनेवाली सामान्य बोर्ड की बैठक में एक भी नया एजेंडा नहीं लाने देंगे