भागलपुर : पहली बार नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव, शहरी क्षेत्र में आवागमन में होनेवाली परेशानी से मुक्ति, लापरवाही के कारण रुक रहे काम की समस्या को लेकर कर्मचारियों के तबादले, जीर्ण-शीर्ण यूरीनल के कारण हो रहे संकट आदि पर समिति ने निर्णय लिया.
Advertisement
तीन महीने में आउटसोर्सिंग एजेंसी को सौंपा जायेगा सफाई का जिम्मा
भागलपुर : पहली बार नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें शहर से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये. शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव, शहरी क्षेत्र में आवागमन में होनेवाली परेशानी से मुक्ति, लापरवाही के कारण रुक रहे काम की समस्या को लेकर कर्मचारियों के तबादले, जीर्ण-शीर्ण […]
साथ ही जिलाधिकारी प्रणव कुमार इसके लिए समयसीमा भी तय कर दी. तीन महीने में जहां आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे सफाई व्यवस्था सौंपने का निर्णय लिया गया, वहीं अतिक्रमणहटाओ अभियान चलाने पर भी फैसला किया गया.
सफाई : 31 जनवरी तक खरीदें कांपेक्टर मशीन : नगर निगम के अंतर्गत सफाई व्यवस्था के तहत कुल 1164 लेबर ही उपलब्ध हैं. इस प्रकार प्रत्येक वार्ड में 12-13 लेबर ही उपलब्ध हो पाता है. इसके कारण सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पाती है. सफाई के लिए प्राथमिकता के तौर पर आउटसोर्स की प्रकिया का कार्य तीन महीने के अंदर पूरा कराने का निर्देश दिया गया.
इसके लिए वार्ड वार मेट की बैठक कर रोड व गलीवार लेबर की पहचान कर उनके द्वारा कराये गये कार्य की जवाबदेही संबंधित वार्ड के मेट को देने का निर्देश दिया गया. कूड़े को शहर से बाहर ले जाने के लिए नगर निगम में सिर्फ चार कांपेक्टर अभी उपलब्ध है. 31 जनवरी 2020 तक चार और कांपेक्टर खरीदने का निर्देश नगर निगम को दिया गया.
बैठक में उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, प्रफुल्ल चंद्र यादव व रीता कुमारी, स्थायी समिति सदस्य सदानंद चौरसिया, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, नीतू देवी, फरीदा अफरीन, साबिहा रानू, बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता कुमार पुष्पेश, अंजनी कुमार, निगम के सहायक अभियंता हरे राम चौधरी, कार्यालय अधीक्षक मो रेहान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement