28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए से कोई खतरा नहीं

भागलपुर : भाजपा के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र नाथ ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विपक्षियों द्वारा हंगामा कराने का काम किया जा रहा है. जिसमें वे घुसपैठिए वे रोहिगियाें को साथ लेकर देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. यहां तक […]

भागलपुर : भाजपा के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र नाथ ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विपक्षियों द्वारा हंगामा कराने का काम किया जा रहा है. जिसमें वे घुसपैठिए वे रोहिगियाें को साथ लेकर देश की जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

यहां तक की सरकारी व गरीब लोगों की संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जबकि नागरिकता संशोधन कानून से देश के किसी भी हिंदू या मुसलमान को किसी भी तरह का खतरा नहीं है, न ही कोई कठिनाई होने वाली है यह तो सिर्फ पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान द्वारा प्रताड़ना झेलकर यहां आए हुए व 2014 से यहां रह रहे शोषित प्रताड़ित शरणार्थियों को शरण देने के लिए है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विधानसभा वाइज 10 टोली बनाकर 5 जनवरी से निकलें और समाज के लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करें. अपने अध्यक्षीय संबोधन के दौरान जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि हम सभी लोग प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद पत्र लिखेंगे, जिसमें आम लोगों का सहयोग लेंगे. उन्होंने कहा कि साक्षर अभियान व गृह संपर्क अभियान चलाकर देश की जनता को जागरूक करेंगे और प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे.
बैठक के बाद विधानसभा वाइज बैठक की गयी. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, अभय वर्मन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, राजकुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी अमन पासवान, ललन पासवान, दीपक सिंह, जिला महामंत्री विजय कुशवाहा, सरस्वती कुमार, मुकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष कन्हाई मंडल, संतोष कुमार, किरण सिंह, दिलीप निराला, गुड्डू शुक्ला, जिला मंत्री मुरारी पासवान, विपुल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह, युवा मोर्चा के बंटी यादव, अभिनव कुमार, प्रिंस मंडल, गौरव दास,उमाशंकर, शशि मोदी, देवव्रत घोष, प्रणव दास, ऋषिकेष सिंह,पंकज सिंह, मिंकू तिवारी, श्री राम राय, प्रदीप सिंह, कन्हैया सहाय, ओम कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें