नवगछिया : नवगछिया के टोल प्लाजा में तीन वर्ष पहले 2016 में भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी. उस समय भी लगभग आधा दर्जन अपराधी यहां लूट के इरादे से आये थे. अपराधियों ने लगभग 20 राउंड गोलियां चलायी थीं. उस घटना के बाद टोल प्लाजा की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.
Advertisement
टोल प्लाजा में पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
नवगछिया : नवगछिया के टोल प्लाजा में तीन वर्ष पहले 2016 में भी अपराधियों ने गोलीबारी की थी. उस समय भी लगभग आधा दर्जन अपराधी यहां लूट के इरादे से आये थे. अपराधियों ने लगभग 20 राउंड गोलियां चलायी थीं. उस घटना के बाद टोल प्लाजा की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी. इन दिनों […]
इन दिनों टोल प्लाजा के पास पुलिस नहीं थी, जिसका अपराधियों ने फायदा उठाया. टोल प्लाजा के ठेका कंपनी रणछोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के डायरेक्टर ने कहा कि यहां से वसूली की राशि भारत सरकार को जाती है. उन्होंने प्रशासन से यहां सुरक्षा व्यवस्था करने की का अनुरोध किया है.
एनएच 31 पर बेखौफ लूटपाट कर रहे अपराधी
नवगछिया की सड़कों पर आये दिन लूट की घटनाएं हो रही हैं. 15 दिसंबर को रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर में अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल व नकदी लूट लिये थे. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.
24 दिसंबर को नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास भी अपराधियों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट कर 35 हजार रुपये लूट लिये थे. 24 दिसंबर को ही भागलपुर से नवगछिया आने के दौरान 14 नंबर सड़क पर लक्ष्मीपुर मोड़ के पास एक बाइक सवार से अपराधियों ने लूटपाट की थी.
इससे पहले इसी वर्ष नवगछिया के टोल प्लाजा से आगे दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने फाइनांस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर एक लाख से अधिक राशि की लूट की थी. इससे पूर्व वहीं पर बिहपुर रजिस्ट्री ऑफिस से लौट रहे मुंशी से अपराधियों ने एक लाख रुपये और दस्तावेज लूट लिये.
सात दिसंबर को बिहपुर थाना क्षेत्र के बिहपुर बाजार से अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की से 50 हजार रुपये उड़ा लिये. पिछले माह इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से हथियारबंद अपराधियों ने 90 हजार रुपये लूट लिये थे. उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement