17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैटरिंग व मैरेज हॉल में बच्चों से लिया काम, तो कार्रवाई

भागलपुर : श्रम संसाधन विभाग बाल मजदूरी को लेकर एक्शन मोड में है. श्रम संसाधन विभाग अब जिले भर में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में कैटरिंग के लिए बच्चों से काम करानेवालों पर कार्रवाई को लेकर सख्त है. कहीं अगर कोई नियोजक बच्चों से कैटरिंग या लाइटिंग अथवा मैरेज हाॅल में काम ले रहा होगा, […]

भागलपुर : श्रम संसाधन विभाग बाल मजदूरी को लेकर एक्शन मोड में है. श्रम संसाधन विभाग अब जिले भर में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में कैटरिंग के लिए बच्चों से काम करानेवालों पर कार्रवाई को लेकर सख्त है. कहीं अगर कोई नियोजक बच्चों से कैटरिंग या लाइटिंग अथवा मैरेज हाॅल में काम ले रहा होगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई करेगा.

उप श्रमायुक्त कविता कुमारी ने गुरुवार को इसको लेकर अपने चेंबर में एक विशेष बैठक की. इस बैठक में उप श्रमायुक्त ने कहा कि शादी विवाह के मौके पर कैटरिंग, लाइटिंग एवं मैरेज हॉल में नाबालिग बच्चों से काम लिया जा रहा है. बच्चों से मजदूरी कराने वाले नियोजकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाने की बात उन्होंने कही. बैठक में सहायक उप श्रमायुक्त सुधांशु कुमार, श्रम अधीक्षक रिपुसूदन मिश्रा व अन्य थे.
विशेष धावा दल गठित, रात्रि में चलायेंगे छापेमारी अभियान : वैवाहिक कार्यक्रम में बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा विशेष धावा दल टीम का गठन किया गया है. यह विशेष धावा दल की टीम रात्रि में उन जगहों को चिह्नित कर छापेमारी करेगी, जहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे होंगे. वहां यह देखा जायेगा कि नियोजकों की ओर से किसी बच्चे से कैटरिंग या फिर लाइटिंग का काम तो नहीं लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें