10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपहले पर्दे पर दिखेगा सिल्क सिटी में रेशम उद्योग का उतार-चढ़ाव

भागलपुर आये चर्चित निर्देशक इकबाल दुर्रानी बोले : बनायेंगे फिल्म भागलपुर : फिल्म फूल और कांटे फेम चर्चित निर्देशक व लेखक इकबाल दुर्रानी रेशमी शहर भागलपुर पर केंद्रित फिल्म बनायेंगे. वे फिल्म में भागलपुर के रेशम उद्योग के उतार-चढ़ाव की कहानी को दर्शायेंगे. साथ ही रेशम के धागे से लेकर लिनेन के धागे से तैयार […]

भागलपुर आये चर्चित निर्देशक इकबाल दुर्रानी बोले : बनायेंगे फिल्म

भागलपुर : फिल्म फूल और कांटे फेम चर्चित निर्देशक व लेखक इकबाल दुर्रानी रेशमी शहर भागलपुर पर केंद्रित फिल्म बनायेंगे. वे फिल्म में भागलपुर के रेशम उद्योग के उतार-चढ़ाव की कहानी को दर्शायेंगे. साथ ही रेशम के धागे से लेकर लिनेन के धागे से तैयार कपड़े के पीछे बुनकरों के संघर्ष की कहानी को दर्शकों को दिखायेंगे, ताकि रेशम उद्योग कोप्रमोट किया जा सके. इसके अलावा भागलपुर के 1989 के दंगे से पहले, दंगा के समय और बाद की स्थिति को भी फिल्म में शामिल करेंगे.
बुधवार को देर शाम पुराने परिचित बुनकर प्रतिनिधि मो इबरार अंसारी के नरगा स्थित आवास पर पहुंचे इकबाल दुर्रानी ने उक्त जानकारी साझा की. भागलपुर आकर उन्होंने न केवल रेशमी कपड़े खरीदे, बल्कि यहां लूम में तैयार हो रहे कपड़े को देखा. उन्होंने अलग-अलग डिजाइन के रेशमी व लिनेन के कपड़े, जिसमें भागलपुर की पहचान तसर सिल्क के कपड़े भी खरीदे. इस दौरान बुनकरों की दिनचर्या को गहरायी से झांका जैसे उन्होंने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया हो.
बुनकर प्रतिनिधियों से मांगा गाइडलाइन : इकबाल दुर्रानी ने बुनकर प्रतिनिधि इबरार अंसारी व अन्य बुनकरों से गाइडलाइन मांगा, ताकि अपने जन्मभूमि से संबंध को जोड़ने के लिए रेशमी शहर भागलपुर और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं पर मूवी बनाने की इच्छा जतायी. यह फिल्म लगभग दो घंटे की होगी. शीघ्र ही भागलपुर आकर इसकी तैयारी शुरू करेंगे. इसमें भागलपुर के दंगे से पहले, दंगे की घटना और बाद के चीजों को पिरोयेंगे. इसमें जहां दंगे के दर्द को दिखायेंगे तो दंगे के बाद यहां के लोगों में सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने व सामान्य माहौल बनाने का भी जिक्र करेंगे.
फूल और कांटे पार्ट-टू में बेटे को बनायेंगे हीरो
शीघ्र ही फूल और कांटे पार्ट-टू दर्शकों के बीच होगी. इसमें अपने बेटे मशाल दुर्रानी को हीरो के रूप में प्रमोट करेंगे. अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ गैंगस्टर आने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें