28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वागत से अभिभूत, विदाई पर आंखें नम

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में सोमवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभाग की नयी अध्यक्ष प्रो विद्या रानी का स्वागत किया गया और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल श्रीवास्तव व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. रोली व चंदन का टीका लगा और फूलों की […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में सोमवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विभाग की नयी अध्यक्ष प्रो विद्या रानी का स्वागत किया गया और पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल श्रीवास्तव व चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी.

रोली व चंदन का टीका लगा और फूलों की बारिश कर अतिथियों का स्वागत किया गया. स्वागत से जहां सभी अभिभूत हो गये, वहीं विदाई के मौके पर सबकी आंखें नम हो गयी थीं.

रिया सिन्हा, सोनी, जयंती, रिया, अमित, दीपक, जयकांत, आलोक ने मिल कर अल्पनाओं व झालरों से विभाग को सुसज्जित किया था. तृतीय सेमेस्टर के छात्र प्रभाकर रंजन ने अध्यक्ष को अंग वस्त्र, उपहार व पुष्प गुच्छ सौंप कर सम्मानित किया. विभागाध्यक्ष डॉ रानी को भी अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. अमिता, रागिनी, सोनी व मधुरम ने कुलगीत पेश किया. इसके बाद शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. प्रभाकर रंजन व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने व्यवस्था विरोधी नाटक का मंचन किया. शिक्षकों ने इसकी जम कर प्रशंसा की.

लघु नाटक मातृभाषा की प्रस्तुति जयंती, आलोक प्रेमी व जयकांत ने दी. भूषण चौधरी, जयंती, सुनिता, मधुरम, ऋतुरानी, रागिनी, सोनी, सुमन, अंजलि ने लोकगीत पेश किया. स्वागत गान रिया, सुमन व जयंती ने गाया. विभागाध्यक्ष डॉ रानी ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ शैक्षणिक माहौल को बनाये रखने की आवश्यकता है. डॉ परशुराम राय प्रेम प्रभाकर ने छात्र-छात्रओं को दिल का टुकड़ा बताया. मंच संचालन मधुरम व सुधीर ने किया. इस मौके पर डॉ अरविंद कुमार, डॉ मधुसूदन झा, डॉ सुनील कुमार सिंह, सुजाता देवी, रोहित मिश्र, जीतेश तिवारी, नरेश तिवारी, वेद प्रकाश, लड्डू, गिन्नी, मिंटू, सकलदेव, संतोष, नंदू, संजीव, छट्टू यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें