भागलपुर :स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों में बिहार देश के अन्य राज्यों से पीछे चल रहा है. पटना को छोड़ कर भागलपुर, बिहारशरीफ व मुजफ्फरपुर में काम की रफ्तार और धीमी है.
इसको लेकर नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने समीक्षा के बाद तीनों नगर आयुक्तों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. बैठक में बताया गया कि बिहारशरीफ में 550 करोड़, मुजफ्फरपुर में 759 व भागलपुर में 932 करोड़ की विभिन्न योजनाएं या तो शुरू हो गयी हैं या डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है. जबकि, पटना में 932 करोड़ की 10 प्रमुख योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है.