नवगछिया : नवगछिया खेल संघ के तत्वावधान में नवगछिया योगा एकेडमी के द्वारा रविवार को जूनियर योगा प्रतियोगिता 2019 का आयोजन हाइस्कूल नवगछिया में किया गया. उद्घाटन भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद व डाॅ एके गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता में प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, भारती पब्लिक स्कूल, रेसिडेंसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नया टोला योग एकेडमी, उच्च विद्यालय लत्तीपाकर घराहरा, गोदावरी विद्या मंदिर, साउथ प्वाइंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Advertisement
योग प्रतियोगिता में अभिषेक, ऋतु आलोक व गुंजन को स्वर्ण पदक q
नवगछिया : नवगछिया खेल संघ के तत्वावधान में नवगछिया योगा एकेडमी के द्वारा रविवार को जूनियर योगा प्रतियोगिता 2019 का आयोजन हाइस्कूल नवगछिया में किया गया. उद्घाटन भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद व डाॅ एके गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता में प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, भारती पब्लिक स्कूल, रेसिडेंसी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, अरविंद मेमोरियल […]
अंडर 11 बालक वर्ग में भारती पब्लिक स्कूल के अभिषेक कुमार को स्वर्ण पदक, नयाटोला योग एकेडमी शिवराज को रजत पदक व प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के विद्या सागर को कांस्य पदक मिला. अंडर 11 बालिका वर्ग में नया टोला योग एकेडमी की ऋतु प्रिया को स्वर्ण पदक, भारती पब्लिक स्कूल की सृष्टि कुमारी को रजत व चाहत कुमारी को कांस्य पदक मिला.
अंडर 14 बालक वर्ग में भारती पब्लिक स्कूल के आलोक कुमार को स्वर्ण, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के अंबर कुमार को रजत व उवि लत्तीपाकर घरहरा के सुमन कुमार को कांस्य पदक मिला. अंडर 14 बालिका वर्ग में उवि लत्तीपाकर धराहरा की गुंजन कुमारी को स्वर्ण, शिल्पी कुमारी को रजत, नया टोला योग एकेडमी की आशा कुमारी को कांस्य पदक मिला.
अंडर 17 बालक वर्ग में अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के आयुष कुमार को स्वर्ण, उवि लत्तीपाकर घराहरा के रामेश्वर को रजत व सुमन कुमार को कांस्य, अंडर 17 बालिका वर्ग में उवि लत्तीपाकर घरहरा की नेहा कुमारी को स्वर्ण, उषमा कुमारी को रजत व नया टोला योग एकेडमी की मेघा कुमारी को कांस्य पदक मिला.
समापन समारोह में ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ताइक्वांडो के महासचिव घनश्याम प्रसाद, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र यादव, योग शिक्षक विनोद विश्वास, गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती, सेवार्थ के सचिव डाॅ अनंत विक्रम, खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा, अखिलेश पांडेय, आर्मी जवान मुकेश सुमन, धर्मेंद्र कुमार, मोनी कुमारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के विकास चौरसिया, मो नाजिम, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement