भागलपुर : बाढ़ व सुखाड़ को लेकर समीक्षा करने आये भवन निर्माण विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के सामने शनिवार को कृषि विभाग के धनरोपनी की रिपोर्ट की पोल खुल गयी. कुछ प्रखंड में धनरोपनी की फीसदी से जनप्रतिनिधि ने इत्तेफाक नहीं रखने का मुद्दा उठाया. इस पर प्रभारी मंत्री ने जिले के पांच पंचायत में धनरोपनी की दोबारा रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया.
Advertisement
सैंपल के तौर पर पांच पंचायत की होगी जांच
भागलपुर : बाढ़ व सुखाड़ को लेकर समीक्षा करने आये भवन निर्माण विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के सामने शनिवार को कृषि विभाग के धनरोपनी की रिपोर्ट की पोल खुल गयी. कुछ प्रखंड में धनरोपनी की फीसदी से जनप्रतिनिधि ने इत्तेफाक नहीं रखने का मुद्दा उठाया. इस पर प्रभारी मंत्री ने जिले […]
इसमें सुलतानगंज प्रखंड के नया गांव, असियाचक व कुमैठा और शाहकुंड प्रखंड के मकनपुर व जगरिया शामिल हैं. जिला कृषि पदाधिकारी ने औसत 40 से 50 फीसदी रोपनी होने की बात कही. इस पर सुलतानगंज विधायक सुबोध राय ने विरोध करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र के कई पंचायत में यह 10 से 20 फीसदी है. इसका समर्थन एमएलसी मनोज यादव ने किया.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि रोपनी के डाटा में गड़बड़ी की जांच कर ली जाये और सही रिपोर्ट का आकलन करें. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि गलत रिपोर्टिंग पर संंबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बाढ़ को लेकर तैयारी
के बारे में जानकारी दी. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगस्त तक बारिश के होने की संभावना बनी रहती है. इस कारण आपदा को अलर्ट मोड में रखें. उन्होंने कृषि पदाधिकारी से बारिश नहीं होने के वैकल्पिक फसल के बारे में भी पूछा और इसकी तैयारी करने की बात कही.
मंत्री ने वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में भवन निर्माण विभाग को कहा कि कलेक्ट्रेट में मॉडल के रूप में इसको तैयार करें, ताकि अन्य सरकारी भवन में बनाने वाली एजेंसी कॉपी कर सकें. मौके पर सभी विधानसभा के जनप्रतिनिधि, मेयर सीमा साह, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार, उप मेयर राजेश वर्मा सहित प्रधान सचिव चंचल कुमार, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी आशीष भारती, उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, एडीएम राजेश झा राजा आदि उपस्थित थे.
जगरिया पंचायत में पोखर की योजना अलग-अलग योजना में लेने की शिकायत
जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने जगरिया पंचायत में पोखर की योजना को दो अलग-अलग स्कीम में लेने का मुद्दा उठाया. इस पर प्रभारी मंत्री ने उप विकास आयुक्त सुनील कुमार को जांच करने को कहा. सन्हौला के माधोपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र का भी मामला उठाया गया.
निगम को पहले पाइप बिछाने, फिर जलमीनार बनाने का करना चाहिए काम
प्रभारी मंत्री ने निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर भी निर्देश दिये. उन्होंने निगम क्षेत्र में पेयजल समस्या पर कहा कि पहले पाइप लाइन बिछाने का काम होना चाहिए, फिर अलग-अलग जगहों पर जलमीनार का काम करवाया जाता. इससे पानी की सुविधा समय पर मिल जाती. उन्होंने पाइन लाइन बिछाने पर जोर देने को कहा.
सिंचाई विभाग के अफसरों को टेंडर के बहाने पर लगायी फटकार
मंत्री ने समीक्षा के दौरान पंप नहर के चालू होने व किसानों को पानी नहीं मिलने पर सिंचाई विभाग के अफसरों को फटकार लगायी. किसानों की समस्या पर अफसरों ने कामों के टेंडर होने की चर्चा की, तो उन्होंने फटकारते हुए बैठने को कहा. बोले, लोगों को सुविधा चाहिए, उन्हें आपके टेंडर से कोई मतलब नहीं है. काम करें, टेंडर की बात मत गिनायें.
यह भी समीक्षा के दौरान हुई चर्चा
– बाढ़-सुखाबाड़ को लेकर जिला स्तर समाहरणालय परिसर में आपातकालीन केंद्र का संचालन.
– बाढ़ से बचाव के लिए प्राइवेट नाव का एकरारनामा कर लिया.
– गोताखोर की सूची संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के पास है.
– जितने भी पुराने खराब चापाकल हैं, वहां पर पहले नया लगायें. फिर खराब चापाकल को उखाड़ें.
– चापाकल गाड़ने के अलावा पड़ोस में सोख्ता बनायें.
– पीरपैंती प्रखंड के रानी दियारा, टपुआ और तौफीर, बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर व कहरपुर में कटाव हो रहा है.
– शाहकुंड प्रखंड के सराह गांव में पुल बनाया जाये.
– जो बांध बाढ़ से टूटने की संभावना है, उसकी योजना पहले ही बना लें.
– कहलगांव प्रखंड के तहत गंगा पंप नहर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी दें.
– जिले के सभी अतिक्रमित तालाब को अतिक्रमणमुक्त करें.
– तालाब में पांच फीट पानी को छोड़ शेष पानी को पटवन व पशुओं के लि उपयोग करें.
डीआरडीए सभागार में भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री ने बाढ़ व सुखाड़ की समीक्षा
अगस्त में होनेवाली बारिश से अलर्ट रहने की जरूरत, आपदा की हर तरह से रखें तैयारी
निगम के पेयजल सप्लाई पर भी हुई बात, पहले पाइप बिछाते फिर जलमीनार को बनाते
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement