भागलपुर: भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की भागलपुर इकाई की ओर से टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में बुधवार को परिचर्चा व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई.
परिचर्चा में सूचना व प्रसारण मंत्रलय के सहायक निदेशक श्वेता सिंह ने कहा कि सूचना का अधिकार भारत सरकार द्वारा आम जनता को दिया गया ऐसा कानून है, जिसके माध्यम से भ्रष्टाचार मिटाया जा सकता है.
सुश्री सिंह ने छात्र-छात्रओं के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस अधिकार का इस्तेमाल कर कोई भी सूचना सरकारी कार्यालय से 10 रुपये शुल्क देकर मांगी जा सकती है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुर्गेश नंदन झा ने कहा कि इस कानून के तहत समय पर सूचना नहीं देनेवाले अधिकारियों को दंडित किया जाता है. 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से अधिकतम 25 हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ता है. डॉ फारुक अली ने कहा कि इस कानून का उपयोग भ्रष्टाचार मिटाने के लिए होना चाहिए न कि किसी को तंग करने के लिए.
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. सही जवाब देनेवालों में कामिनी कौशल, राजेश कुमार, शंकर कुमार दास, प्रिया गुप्ता, मनीष कुमार व गुलअफशां परवीन थी, उन्हें पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन भागलपुर इकाई के प्रभारी नवल किशोर झा व धन्यवाद ज्ञापन राजा आलम ने किया. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ केसी मिश्र भी मौजूद थे.