भागलपुर : घोघा से पंजवारा तक 43.35 किमी लंबी स्टेट हाइवे-84 के भू-अर्जन प्रक्रिया को लेकर सामाजिक प्रवाह आकलन (एसआइए) की रिपोर्ट को विशेषज्ञ समिति ने सहमति दे दी है. इसको लेकर विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष सह पूर्व एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सामाजिक प्रभाव आकलन के मूल्यांकन को सही पाया गया.
Advertisement
258.41 करोड़ से बन रहे घोघा-पंजवारा हाइवे के भू-अर्जन के लिए विशेषज्ञ की हरी झंडी
भागलपुर : घोघा से पंजवारा तक 43.35 किमी लंबी स्टेट हाइवे-84 के भू-अर्जन प्रक्रिया को लेकर सामाजिक प्रवाह आकलन (एसआइए) की रिपोर्ट को विशेषज्ञ समिति ने सहमति दे दी है. इसको लेकर विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष सह पूर्व एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सामाजिक प्रभाव आकलन के मूल्यांकन को सही पाया गया. […]
सामाजिक प्रभाव का आकलन तय संस्थान ने किया था. सामाजिक प्रभावन आकलन का मूल्यांकन करने के लिए डीएम ने पूर्व डीएम की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. विशेषज्ञ समिति ने स्थल का निरीक्षण और आसपास के लोगों से बात कर रिपोर्ट सौंप दी. विशेषज्ञ समिति से सहमति मिलने के बाद अब अधिसूचना जारी की जायेगी.
इसके बाद जमीन का सत्यापन होगा. बैठक में विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष सह पूर्व डीएम मो कैसर अली, ग्रामीण अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डाॅ उग्रमोहन झा, रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर मो रहमतुल्ला, एसएम कॉलेज के समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष नाइद इरफान, बिहार राज्य पथ विकास निगम के कार्यपालक अभियंता, संबंधित पंचायत के मुखिया, सरपंच आदि उपस्थित थे.
समानांतर पुल : जमीन की राशि को लेकर फिर से एनएच विभाग को भेजा रिमाइंडर: समानांतर पुल के रैयत वाइज सत्यापन चल रहा है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जायेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर जमीन की अधिघोषणा होगी.
इधर, जमीन अधिग्रहण के लिए राशि की मांग अधियाची यानी एनएच को पहले दिया गया था, जो नहीं भेजा गया. दोबारा जमीन की राशि को लेकर फिर से एनएच विभाग को रिमाइंडर भेजा गया. रैयत वाइज अधिघोषणा के नियत समय के बाद जमीन के कीमत भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
दो भाग में बन रहा हाइवे, खर्च होंगे 258.41 करोड़
घोघा-पंजवारा स्टेट हाइवे का कार्य प्रगति पर है. एमजीआर कांट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को स्टेट हाइवे बनाने की जिम्मेदारी मिली है. स्टेट हाइवे के निर्माण पर करीब 258.41 करोड़ खर्च होंगे. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड 43.35 किमी रोड का निर्माण दो भागों में करा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement