भागलपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर सृजन घोटाले को लेकर प्रखंडों में अवैध निकासी से संबंधित कार्रवाई तेज हो गयी है और वास्तविक नुकसान का आकलन शुरू हो गया है. दरअसल, महालेखाकार की ओर से जो अवैध निकासी की ऑडिट जांच रिपोर्ट दी गयी, उस पर अभी तक वास्तविक रूप में नुकसान की राशि का कोई आकलन नहीं किया था.
Advertisement
प्रखंडों में वास्तविक नुकसान का आकलन िकया गया शुरू
भागलपुर : जिलाधिकारी के निर्देश पर सृजन घोटाले को लेकर प्रखंडों में अवैध निकासी से संबंधित कार्रवाई तेज हो गयी है और वास्तविक नुकसान का आकलन शुरू हो गया है. दरअसल, महालेखाकार की ओर से जो अवैध निकासी की ऑडिट जांच रिपोर्ट दी गयी, उस पर अभी तक वास्तविक रूप में नुकसान की राशि का […]
सृजन घोटाले के दौर में प्रखंडों के सरकारी खाता से राशि की न केवल अवैध निकासी हुई, बल्कि खाते में सृजन समिति ने पैसे भी जमा करवाया और यह सिलसिला सालों तक चला रहा.
हाल के डीएम के निर्देश में यह कहा गया की सृजन घोटाले को लेकर जो भी लापरवाही डीडीओ स्तर पर बरती गयी है, उन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र गठित किया जाये. बता दें कि इसमें उस दौर में प्रखंड के नाजिर की भी भूमिका की जांच होगी.
बताया जाता है कि प्रखंड में हिसाब किताब का सारा जिम्मा नाजिर का होता है. नाजिर के रोकड़ पंजी को प्रखंड के ब्लॉक अधिकारी डीडीओ के तौर पर जांच का कार्य करते हैं. उस दौर में बैंक से खाता विवरण सही न मिलने के कारण अवैध जमा निकासी के बारे में न तो नाजिर को पता चला और न ही ब्लॉक अधिकारी इसका अंदाजा लगा पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement