Advertisement
भागलपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर जमीन कारोबारी की हत्या
पत्नी व बेटी के सामने मारी गोली, घटना के बाद आरोपित फरार परिजनों ने 12 लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी भागलपुर : बबरगंज थाने के सकरुल्लाचक मोहल्ले के जमीन कारोबारी दिनेश चौधरी की सोमवार सुबह पत्नी और बेटी के सामने गोली मार हत्या कर दी गयी. गोलीबारी की घटना थाना से महज दो सौ मीटर […]
पत्नी व बेटी के सामने मारी गोली, घटना के बाद आरोपित फरार
परिजनों ने 12 लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
भागलपुर : बबरगंज थाने के सकरुल्लाचक मोहल्ले के जमीन कारोबारी दिनेश चौधरी की सोमवार सुबह पत्नी और बेटी के सामने गोली मार हत्या कर दी गयी.
गोलीबारी की घटना थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई. गंभीर हालत में दिनेश चौधरी को ऑटो पर लादकर मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दिया. परिजनों ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला छेड़खानी के विरोध से जुड़ा है. दिनेश के भाई भरत भूषण ने पुलिस को बताया 13 जुलाई की रात मोहल्ले में ही आशीष शर्मा के घर भोज था.
परिवार के सभी लोग इसमें शामिल होने गये थे. वापस लौटने के समय सकरुल्लाचक चौक पर कुछ लोग खड़े थे. यहां से गुजरने वाली महिलाओं के साथ सभी छेड़खानी कर रहे थे. दिनेश का परिवार भी भोज खाकर अपने घर जा रहा था. चौक पर खड़े युवकों ने भतीजी का हाथ पकड़ने का प्रयास किया. घर के पास हुई इस घटना को देख भतीजी ने तेज आवाज देकर अपने परिवार वालों को बुला लिया.
परिवार के सभी लोग सामने आ गये. यह देख सभी आरोपित भाग खड़े हुए. छेड़खानी की घटना दूर की बहन का बेटा मनीष अपने दोस्तों के साथ अंजाम दे रहा था. मामले की जानकारी उस वक्त थाने में दी गयी. सोमवार को दिनेश अपनी पत्नी बबीता देवी के साथ बेटा-बेटी को लेकर मानिकपुर स्थित एक निजी स्कूल में छोड़ने जा रहा था. तभी घात लगाये 12 लोगों ने उनपर हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement