11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेताओं को दिया गया प्रमाण पत्र

भागलपुर : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के भागलपुर जिला इकाई चुनाव बुधवार देर रात परिणाम घोषणा के साथ संपन्न हुआ. सुमेश कुमार को अध्यक्ष/सभापति चुना गया. मतगणना के दौरान कुछ पदों पर शुरू से ही विजयी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी. जीत के बाद गुरुवार को जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया गया. […]

भागलपुर : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के भागलपुर जिला इकाई चुनाव बुधवार देर रात परिणाम घोषणा के साथ संपन्न हुआ. सुमेश कुमार को अध्यक्ष/सभापति चुना गया. मतगणना के दौरान कुछ पदों पर शुरू से ही विजयी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली थी. जीत के बाद गुरुवार को जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया गया.

कितने मतों से हुए विजयी
अध्यक्ष/सभापति पद : सिपाही सुमेश कुमार ने कुल 450 वोट हासिल कर 32 मतों से जीत हासिल की. वहीं सिपाही जय प्रकाश 418 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर और सिपाही बंदन कुमार वर्मा 209 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा 149 वोट रद्द हुए.
सचिव/मंत्री पद : सिपाही रामू रविदास ने कुल 463 वोट हासिल कर 204 मतों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान के लिये निर्दलीय प्रत्याशी हवलदार परशुराम सिंह ने 259 वोट, तीसरे स्थान के लिये सिपाही रंजीत कुमार पासवान ने 230 और चौथे स्थान पर सिपाही अजीत कुमार ने 229 मत प्राप्त किये.
उपाध्यक्ष/उपसभापति 1 पद : सिपाही रितेश कुमार ने जीत हासिल की. इसके अलावा मैदान में सिपाही अजिताभ रंजन सिंह, सिपाही मुकेश कुमार तिवारी और सिपाही असमंजस पासवान दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे.
उपाध्यक्ष/उपसभापति 2 पद : सिपाही पिताम्बर कुमार राय ने 755 वोट लाकर 467 वोट से जीत हासिल की. सिपाही मो तसलीम 288 वोट लाकर दूसरे और सिपाही प्रमोद कुमार भंडारी 167 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे. रद्द किये गये वोटों की संख्या 24.
संयुक्त सचिव पद : सिपाही राजीव कुमार ने 580 वोट लाकर कुल 286 मतों से जीत हासिल की. सिपाही मो मुराद आलम ने दूसरे स्थान के लिये 294 आैर और सिपाही राजू कुमार यादव ने तीसरे स्थान के लिये 282 वोट हासिल किये. रद्द किये गये वोटों की संख्या 61 रही.
कोषाध्यक्ष पद : सिपाही विकेश कुमार पटेल ने कुल 603 वोट हासिल कर 226 वोटों से जीते. दूसरे स्थान पर रहे संजीत कुमार ठाकुर को 377 वोट और तीसरे स्थान पर रहे जय कुमार सुमन को 192 वोट मिले. रद्द किये गये वोटों की संख्या 36 रही.
अंकेक्षक पद : महिला सिपाही अभिलाषा कुमारी ने 471 वोट हासिल कर 121 वोट से जीत दर्ज की. महिला सिपाही शोभामणि कुमार को दूसरे स्थान के लिये 350 वोट, महिला सिपाही रेशमी भारती को तीसरे स्थान के लिये 191 वोट और महिला सिपाही सुनैना कुमारी को चौथे स्थान के लिये 133 वोट मिले. रद्द किये गये वोटों की संख्या 51.
केंद्रीय सदस्य पद : सिपाही संदीप कुमार सोरेन ने 615 वोट लाकर 306 मतों से जीत हासिल की. दूसरे स्थान के लिये सिपाही प्रकाश हेम्ब्रम ने 309 और तीसरे स्थान के लिये रंजन कुमार तिवारी ने 231 वोट हासिल किये. रद्द किये गये वोटों की संख्या 27.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें