यात्रियों ने भागलपुर-जमालपुर के बीच करीब 53 किमी का सफर बिना पानी के किया पूरा
भागलपुर : रेलवे स्टेशन पर व्याप्त जल संकट का निदान शुक्रवार को भी नहीं हो सका. जले हुए बाेरिंग के मोटर को न तो दुरुस्त कराया और न कोई वैकल्पिक व्यवस्था की. नतीजतन, विक्रमशिला एक्सप्रेस को छोड़ कर जमालपुर के भरोसे सभी लंबी दूरी की ट्रेनों काे टंकी बिना फुल किये रवाना कर दिया गया.
यात्रियों ने भागलपुर-जमालपुर के बीच करीब 53 किमी का सफर बिना पानी के पूरा किया. इधर, दिक्कतों के बीच विक्रमशिला में भी पानी भरा गया. दरअसल, जिस बाकी बचे चार बोरिंग का लेयर गिरा है, उससे किसी तरह संग्रह पानी भू-गर्भ से निकाला गया और विक्रमशिला में भरी गयी. पानी भरने के लिए रेलवे कर्मियों को एक घंटे मशक्कत करनी पड़ी.
प्लेटफॉर्म पर भी नहीं मिला पानी, भटकते रहे यात्री : जलापूर्ति ठप रहने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म के स्टैंड पोस्ट से भी पानी नहीं मिला. वहीं, वाटर वेंडिंग मशीन तक को पानी नहीं मिली, जिससे कि रिसाइकिलंग कर बिक्री की जा सके. प्लेटफॉर्म एक पर लगे दो में से एक बंद रहा, तो दूसरे के संचालक ने बताया कि पांच मिनट में डेढ़ लीटर और अधिकतम चार लीटर बिक्री के लिए पानी मिला. स्टॉक खत्म हो गया, तो बिक्री बंद करनी पड़ी.
केवल पल-पल की रिपोर्ट ले रहे, लेकिन कुछ कर नहीं रहे अधिकारी : भागलपुर रेलवे की ओर से जोनल मुख्यालय को त्राहिमाम संदेश भेजने के बाद शुक्रवार को डिप्टी सीओएम पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे, लेकिन उनकी ओर से स्थायी निदान की दिशा में कोई कदम नहीं उठायी गयी. हालांकि, कंट्रोल से भी बार-बार सूचनाएं प्रसारित हो रही थीं.