पटना/भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के सभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की समीक्षा की. राज्य में पहला स्मार्ट सिटी का दर्जा पानेवाले भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति सबसे खराब है. इसको लेकर प्रधान सचिव ने यहां के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी.
Advertisement
सभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रधान सचिव ने की समीक्षा भागलपुर को लगी फटकार
पटना/भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने मंगलवार को राज्य के सभी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों की समीक्षा की. राज्य में पहला स्मार्ट सिटी का दर्जा पानेवाले भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति सबसे खराब है. इसको लेकर प्रधान सचिव ने यहां के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी. […]
भागलपुर के प्रोजेक्ट में कोई प्रगति नहीं है. वहां का पीडीएमसी रद्द कर दिया गया है. प्रधान सचिव ने कहा कि अगर इसमें कोई समस्या थी, तो पटना स्मार्ट सिटी के एसपीवी से मदद ली जा सकती है. इसके अलावा पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और बिहारशरीफ स्मार्ट पर संतोष व्यक्त किया. भागलपुर स्मार्ट सिटी के धीमी गति से हो रहे कार्य में तेजी लाने को लेकर मंगलवार को पटना में हुई बैठक में प्रधान सचिव ने कड़े निर्देश दिये हैं.
उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्य में धीमी गति पर फटकार लगायी. पटना में प्रधान सचिव के साथ बिहार के सभी स्मार्ट सिटी बनने वाले शहर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में भागलपुर स्मार्ट सिटी के कार्य में पटना पीडीएमसी के मदद की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement