भागलपुर : नगर निगम के मेयर कार्यालय में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक बिना किसी निर्णय के ही समाप्त हो गयी. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के आने का इंतजार कर रही मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्य भड़क गये और बैठक का बहिष्कार करते हुए निंदा का प्रस्ताव पारित किया. साथ ही निंदा प्रस्ताव की छाया प्रति सरकार को भेजने का भी निर्णय लिया.
Advertisement
आयुक्त का इंतजार कर रहे पार्षद भड़के, बैठक का किया बहिष्कार
भागलपुर : नगर निगम के मेयर कार्यालय में शनिवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक बिना किसी निर्णय के ही समाप्त हो गयी. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के आने का इंतजार कर रही मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्य भड़क गये और बैठक का बहिष्कार करते हुए निंदा का प्रस्ताव पारित किया. […]
बैठक की अध्यक्षता कर रही मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, स्थायी समिति के सदस्य उषा देवी, साबिहा रानू, संध्या गुप्ता, नीतू देवी, संजय कुमार सिन्हा और निशा दुबे ने निंदा प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर किये. सशक्त स्थायी समिति की बैठक चार माह बाद हो रही थी. लेकिन बिना किसी निर्णय के ही बैठक स्थगित हो गया.
बैठक हो इसके लिए उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने प्रयास भी किया, लेकिन समिति के सदस्य नहीं माने. बैठक सुबह 11 बजे होनी थी, लेकिन यह विलंब से साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई. बैठक में नगर आयुक्त भी आये. बैठक शुरू भी हुई, लेकिन लगभग सवा बारह बजे नगर आयुक्त किसी और बैठक में भाग लेने की बात कहकर चले गये. समिति के सदस्यों ने कहा कि एक घंटे में आने की बात कह कर गये. दो बजे के करीब निगम आये, लेकिन करीब तीन बजे बैठक में आये. मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा सहित सभी सदस्यों ने कहा कि इस तरह हमलोग कब तक इंतजार करेंगे. नाराज सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया.
बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट 2016 का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन यह पास नहीं हो सका. बैठक में सदस्यों ने सम्राट अशोक भवन बनाने को लेकर एडिशनल परफॉरमेंस गारंटी की अनुमति नहीं लेने का मामला उठाया गया. इस बात को लेकर लोक सूचना प्रभारी को बुलाकर जानकारी ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement