27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी पोस्टऑफिस के पास दिनदहाड़े हुई घटना, दौड़ा कर पार्षद को मारी गोली

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड, बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार शाम 5.20 बजे वार्ड नंबर-46 के पार्षद शाहिद खान उर्फ चमरू मियां को बीच सड़क पर दौड़ा कर अपराधियों ने गोली मार दी. गोली चमरू के कंधा को भेदते हुए बाहर निकल गयी. चमरू के साथ वार्ड नंबर-39 के पार्षद अंजुम […]

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड, बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार शाम 5.20 बजे वार्ड नंबर-46 के पार्षद शाहिद खान उर्फ चमरू मियां को बीच सड़क पर दौड़ा कर अपराधियों ने गोली मार दी.

गोली चमरू के कंधा को भेदते हुए बाहर निकल गयी. चमरू के साथ वार्ड नंबर-39 के पार्षद अंजुम साहिन के पति साबिर खान भी थे, जो फायरिंग में बाल-बाल बच गये. घायल पार्षद को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. आठ की संख्या में आये अपराधियों ने बीच सड़क पर लगभग छह-सात राउंड फायरिंग की.

इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
जमीन विवाद और गैंगवार में हुई घटना : पार्षद चमरू और पार्षद पति साबिर नगर निगम से अपने-अपने घर लौट रहे थे. दोनों एक ही बाइक पर सवार थे. इस दौरान घटना घटी. बाइक साबिर चला रहे थे, जबकि चमरू उनके पीछे बैठे थे. घायल पार्षद मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के पूरब टोला के रहनेवाले हैं, जबकि साबिर मुल्लाचक के. पुलिस की आरंभिक जांच में घटना का कारण जमीन विवाद और गैंगवार बताया जा रहा है. गोली मारनेवालों की पहचान बदरेआलमपुर के चर्चित गिरोह के अपराधी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर समेत तमाम पार्षद अस्पताल पहुंचे और घायल का कुशलक्षेम जाना. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

जनप्रतिनिधि पर हमला निंदनीय है. पुलिस स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा दे. इस मामले की बारिकी से जांच हो और घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. दीपक भुवानिया, मेयर

कब क्या हुआ

शाम 05.15 बजे : पार्षद चमरू और पार्षद पति साबिर नगर निगम से घर जाने के लिए निकले

शाम 05.20 बजे : अपराधियों ने बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पार्षद चमरू को गोली मारी

शाम 05.22 बजे : घटना के तुरंत बाद तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले गयी

शाम 05.40 बजे : आदमपुर थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को सुरक्षित किया

शाम 06.00 बजे : सिटी एएसपी वीणा कुमारी ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की

शाम 06.30 बजे : मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर समेत कई पार्षद अस्पताल पहुंचे

शाम 06.30 बजे : एएसपी वीणा कुमारी समेत कई थानों के अफसर अस्पताल पहुंचे और घायल व चश्मदीद पार्षद पति का बयान लिया

आरंभिक जांच में घटना का कारण जमीन विवाद सामने आ रहा है. कुछ गैंग के अपराधियों का नाम भी आया है. घायल पार्षद की पृष्ठभूमि का पता लगाया जा रहा है. घटना की असली वजह सामने आने में थोड़ा समय लगेगा. हर बिंदु पर पुलिस छानबीन कर रही है. विशेष टीम का भी गठन किया गया है. वैसे पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें