19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवयुग विद्यालय में सात दिन पढ़ाई बंद

भागलपुर: नवयुग विद्यालय के 10 कर्मचारियों को निकालने का मामला तूल पकड़ने लगा है. निकाले गये कर्मियों के समर्थन में सोमवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण मिश्र के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने विद्यालय के गेट पर धरना दिया. कर्मचारी के समर्थन में विद्यालय के सारे शिक्षक भी धरना पर […]

भागलपुर: नवयुग विद्यालय के 10 कर्मचारियों को निकालने का मामला तूल पकड़ने लगा है. निकाले गये कर्मियों के समर्थन में सोमवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण मिश्र के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने विद्यालय के गेट पर धरना दिया.

कर्मचारी के समर्थन में विद्यालय के सारे शिक्षक भी धरना पर बैठ गये. संगठन के सदस्य प्रेम जी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने पिछले 10 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को निकाल दिया है. निकाले गये लोग गरीब तबके के है. यह मामला उच्च न्यायालय पटना में भी चल रहा है. न्यूनतम से कम मजदूरी मिलने पर कर्मचारी श्रम न्यायालय में गये थे, ताकि सामान्य मजदूरी उन्हें मिले. विद्यालय प्रबंधन झूठ कह रहा है कि श्रम न्यायालय से उन्हें आदेश मिला है कि कोई भी कार्रवाई कराने के लिए स्वतंत्र है. विद्यालय प्रबंधन को निकाले गये कर्मचारियों को वापस लेना होगा.

इंटक के अध्यक्ष ने कहा
इंटक के जिला अध्यक्ष सत्य नारायण मिश्र ने कहा कि कर्मचारियों को निकाले जाने के मामले में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति ने इंटक के साथ बैठक करेगी. उन्होंने कहा कि संगठन का एक ही मांग है कि निकाले गये कर्मचारियों को वापस लें. नयी बहाली में कर्मचारी नहीं जायेंगे. अगर विद्यालय प्रबंधन समिति मांग नहीं मानती है, तो संगठन की ओर से आंदोलन जारी रहेगा. इतना ही नहीं लोगों आत्मदाह भी करेंगे. कर्मचारी के समर्थन में कई संगठन आगे आये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें