30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी के साथ-साथ बिजली ने देर रात तक रुलाया

भागलपुर : गर्मी जिस तेजी से बढ़ती जा रही है, उसी तेजी से बिजली के कटों ने लोगों को परेशान कर दिया है. गुरुवार को तापमान 39 डिग्री पहुंचा, तो ओवरलोड व अन्य कारणों से कटों की भी भरमार रही. वहीं, लोड बढ़ने के कारण अलीगंज उपकेंद्र का बिजली सिस्टम फेल हो गया. ब्रेकर में […]

भागलपुर : गर्मी जिस तेजी से बढ़ती जा रही है, उसी तेजी से बिजली के कटों ने लोगों को परेशान कर दिया है. गुरुवार को तापमान 39 डिग्री पहुंचा, तो ओवरलोड व अन्य कारणों से कटों की भी भरमार रही. वहीं, लोड बढ़ने के कारण अलीगंज उपकेंद्र का बिजली सिस्टम फेल हो गया. ब्रेकर में खराबी के कारण तीन घंटे हबीबपुर की बिजली ठप रही. इससे पहले बुधवार को सेंट्रल जेल उपकेंद्र का पैनल में खराबी आ गयी. गुरुवार को दुरुस्त कराया गया, तो आपूर्ति सुचारु हो सकी.

लेकिन, बिजली का लोड बढ़ने से इसके जलने का संभावना बन रही है. पैनल जब तक बदला नहीं जाता, तब तक आशंका दूर नहीं होगी. शहरी क्षेत्र की भी हालत कुछ ठीक नहीं रही. पूरे दिन बिजली ट्रिप करती रही और लोग परेशान होते रहे. शाम से लेकर रात 11 बजे तक पीक आवर में लोड शेडिंग का भी खेल होता रहा. इधर, विभाग के पास आने वाले दिनों में और ज्यादा चुनौती रहेगी. बिजली कटने का असर लोगों के आम जीवन पर पड़ रहा है.
सबसे बड़ी दिक्कत फिलहाल शहर भर में पेयजल की है. जिनके घर बोरिंग लगे हुए हैं, उन्हें बिजली कटने से बड़ी परेशानी हो रही है. शहर के कई घर से पूरे मोहल्ले को अपने बोरिंग से पानी देकर मदद की जा रही है. ऐसे लोगों के घर में कई बार बोरिंग चला कर पानी भरना पड़ता है. इन लोगों को बिजली कटने से परेशानी तो होती ही है, पूरा मोहल्ला भी परेशान हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें