22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजाब हमले के तीन और संदिग्ध धराये पुलिस के साथ झड़प

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज में शुक्रवार देर शाम हुए तेजाब हमले के आरोपित प्रिंस कुमार को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंगटी, अलीगंज, जगदीशपुर और पीड़िता के मोहल्ले में छापेमारी कर पांच संदिग्धाें को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये […]

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज में शुक्रवार देर शाम हुए तेजाब हमले के आरोपित प्रिंस कुमार को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंगटी, अलीगंज, जगदीशपुर और पीड़िता के मोहल्ले में छापेमारी कर पांच संदिग्धाें को हिरासत में लिया है.

हिरासत में लिये गये सभी संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. रविवार को छापेमारी के दौरान जब एसआइटी गंगटी पहुंची और वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को झूठा बताकर इस बात का विरोध किया.
विरोध के दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ हाथापाई भी हुई. इधर महिला थाना प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ वाराणसी पहुंची है, जहां वह पीड़िता के ठीक होने पर उसका बयान दर्ज करेगी.
पुलिस ने काजल के मोबाइल के सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर उसके एक पुरुष मित्र, जोकि जगदीशपुर के टुट्टा पुल इलाके में रहता है. उसे भी हिरासत में ले लिया है. इधर, घटना के तीसरे रविवार दोपहर जोनल आइजी बिनोद कुमार व रेंज डीआइजी विकास वैभव घटनास्थल पहुंचे.
उन्होंने एसएसपी आशीष भारती और सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के साथ घटनास्थल की जांच की.
इस दौरान अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों से बातचीत की और पीड़िता के भाई को न्याय का भरोसा दिलाया. रविवार देर शाम तक वाराणसी के समयन हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के बर्न स्पेशलिस्ट डाॅ जयन्त तपादार (प्लास्टिक सर्जन) की देख-रेख में पीड़िता का इलाज चल रहा है.
हर रोज 3-4 बार डाॅक्टर उसकी ड्रेसिंग कर रहे हैं. सोमवार को डाॅक्टर उसके जख्मों की जांच करेंगे, जिसके बाद ही उसके ठीक होने के बारे में कुछ बता सकेंगे. समयन हॉस्पिटल में ही रविवार को काजल की आंखों की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि तेजाब का असर उसकी आंखों में नहीं हुआ है.
हिरासत में लिये गये संदिग्धों में पीड़िता का मित्र भी:
पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर गंगटी के राजा यादव के अलावा चार अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. हिरासत में लिया गया गंगटी निवासी सनोज यादव (ठेला चालक) और राजू यादव (पानी सप्लायर) शामिल है. पुलिस प्रिंस के भाई सौरभ को भी हिरासत में रखकर पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा पुलिस ने पीड़िता के मित्र अभिषेक कुमार को जगदीशपुर स्थित टुट्टा पुल के पास से हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार काजल के मोबाइल के सीडीआर जांच में पाया गया है कि काजल ने करीब साढ़े छह बजे अभिषेक से फोन पर बात की थी.
अभिषेक ने बताया कि पीड़िता और उसने एक ही स्कूल से मैट्रिक किया था. उसी समय से वे लोग दोस्त हैं. इसके अलावा पुलिस ने राजा यादव के पास से पीड़िता का मोबाइल बरामद किया था, जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है.
लोगों ने कहा, पुलिस को कोई नहीं मिला, तो बेकसूरों को पकड़ रही:
एसिड अटैक के मामलों को लेकर रविवार दोपहर एसआइटी ने गंगटी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सनोज यादव और राजू यादव को हिरासत में ले लिया. घटनास्थल के पास खाली जमीन पर हर रोज शाम में बैठकर गांजा और जुआ खेलने वालों की जब पहचान करायी गयी, तो उनमें ये भी शामिल थे.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने लालू यादव नामक व्यक्ति के घर भी पहुंची, पर वह फरार था. दोनों को हिरासत में लेकर जब पुलिस गंगटी से लौटने लगी, तो हिरासत में लिये गये सनोज यादव और राजू यादव के परिजनों समेत दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया.
जब उन्हें हटाने के लिए पुलिस उतरी, तो भीड़ से निकलकर एक महिला गाड़ी के सामने लेट गयी. ग्रामीणों के विरोध के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में धक्का-मुक्की भी हुई. ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में सड़क जाम और आगजनी करने की भी धमकी दी. लोगों का कहना था कि एसिड अटैक मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली, तो अब बेकसूरों को ही पकड़कर जेल भेजना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें