नाथनगर (भागलपुर) : मधुसुदनपुर थानाक्षेत्र के दिग्घी व मिर्जापुर गांव के बीच लड़की से छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में बुधवार रात को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मधुसुदनपुर व नाथनगर पुलिस को बंधक बना लिया.
पुलिस जीप में तोड़फोड़ की और दिग्घी चौक जाम कर दिया. फिर पुलिस के सामने भी दो पक्षों के बीच करीब पचास राउंड फायरिंग हुई. सूचना पाकर मौके पर एसडीओ, डीएसपी, सीओ, बीडीओ सहित कई थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. जानकारी के अनुसार चैती दुर्गापूजा में दिग्घी में आर्केस्ट्रा हुआ था.
इसमें मिर्जापुर के कुछ लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की थी. इसको लेकर दोनों गांव के कुछ युवकों में मारपीट हुई थी. इसी विवाद को लेकर बुधवार को दिग्घी के मोनू कुमार व अन्य युवक को मिर्जापुर वालों ने बंधक बना लिया. इसकी सूचना मिलते ही दिग्घी के लोग उसे छुड़ाने पहुंचे. इस दौरान दोनों गांव के लोगों के बीच झगड़ा हुआ.