19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद िकये गये बाबा साहेब आंबेडकर

भागलपुर : टीएमबीयू कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जाति प्रथा के विरोधी थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया. सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया. बाबा साहब ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया. वह रविवार को पीजी आंबेडकर विभाग में आयोजित बाबा साहेब आंबेडकर […]

भागलपुर : टीएमबीयू कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जाति प्रथा के विरोधी थे. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया. सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया.

बाबा साहब ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया. वह रविवार को पीजी आंबेडकर विभाग में आयोजित बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जातिवाद को नष्ट करने के लिए विचारों से बदलाव लाने की आवश्यकता है.
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने कहा कि बाबा साहब का देश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि उन्होंने अपने सकारात्मक सोच के साथ देश हित के लिए काम किया.
दृष्टि विहार की ओर से स्टेशन चौक स्थित स्मारक पर कार्यक्रम हुआ. मौके पर मृत्युंजय कुमार, शहबाज अंसारी, नम्रता सिंह आदि उपस्थित थी.
स्वाभिमान संस्था ने रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी हुई. मौके पर अनिल राय, रंजन कुमार राय,जगतराम साह, गोपाल प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रविवार को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती मनायी गयी. शिक्षकों व छात्रों ने डॉ आंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
खंजरपुर राजा राम मोहन राय स्मृति मंच के बैनर तले रविवार को गोष्ठी हुई. मंच के सदस्य संजय कुमार झा, प्रवीण कुमार, संजय कुमार मोदी, प्रमोद कुमार, राजीव रंजन तिवारी आदि मौजूद थे.
युवा एकता सामाजिक संगठन ने रविवार को लालबाग स्थित कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा हुई. मौके पर ओम प्रकाश उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, मंटू यादव आरिफ आजाद , सिंकदर चौधरी मौजूद थे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से खलीफाबाग चौक पर दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ. मौके पर प्रो शैलेश्वर प्रसाद, कुश पांडेय, अवनीश सिंह, कुणाल पांडेय, भानु प्रताप, प्रशांत झा, किशन कुमार आदि मौजूद थे.
स्टेशन चौक : स्थित स्मारक पर भाकपा-माले व एक्टू ने लोकतंत्र व संविधान की रक्षा को लेकर संकल्प सभा की. उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सन्हौला में आयोजन : सन्हौला प्रखंड के पोठिया गांव के आंबेडकर टोला स्थित जोगनी स्थान में आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
मौके पर कुंजबिहारी चौधरी, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण राणा, विनय सिंह, माधोपुर बथानी पंचायत के मुखिया मंजर आलम, पूर्व मुखिया जावेद राही, मो महफूज आलम, शौकत अंसारी, शाहबाज आलम, विनोद दास,अनिल दास, मुकेश कुमार, गौतम दास, गोपाल दास, विनय कुमार, नरेश दास, वरुण दास, योगेश कुमार रजक, राम प्रसाद चौधरी, कपिलदेव दास, उदास गुलाबी दास, शिव नारायण दास, संजय कुमार राम, छट्ठू दास आदि मौजूद थे.
नारायणपुर में आयोजन : शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया की ओर से गंगा जहाज घाट स्थित कार्यालय परिसर में आंबेडकर जयंती मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें