सबौर : भागलपुर व आसपास के इलाके में आज और कल हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं. मौसम के रुख में आये इस बदलाव से पारे में भी हल्की गिरावट दर्ज की जायेगी और गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन दिनों तक बादल छाये रहेंगे. मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा और दो दिनों के बाद मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया.