28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित शिक्षिका के पक्ष में धरना पर बैठीं छात्राएं दोषी छात्र पर होगा केस

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में फोर्थ इयर के छात्र द्वारा कॉलेज की शिक्षिका के साथ की गयी छेड़खानी मामले में सोमवार को कॉलेज में छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र के विरुद्ध कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही शिथिल कार्रवाई का विरोध करते हुए कॉलेज की छात्राएं सोमवार को कॉलेज कैंपस में ही धरना […]

भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में फोर्थ इयर के छात्र द्वारा कॉलेज की शिक्षिका के साथ की गयी छेड़खानी मामले में सोमवार को कॉलेज में छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र के विरुद्ध कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही शिथिल कार्रवाई का विरोध करते हुए कॉलेज की छात्राएं सोमवार को कॉलेज कैंपस में ही धरना पर बैठ गयी.

100 से भी अधिक छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. इस दौरान छात्राओं ने दोषी छात्र कटिहार निवासी आशीष कुमार को कॉलेज से निष्कासित करने और पीड़ित शिक्षिका के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं के विरोध के बाद कॉलेज के छात्र भी दो गुट में बंट गये. इसमें सीनियर छात्रों के गुट ने विरोध कर रही छात्राओं के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया.

माहौल बिगड़ता देख सिटी डीएसपी राजंवश सिंह, जीरोमाइल थानाध्यक्ष राज रतन और महिला थाना प्रभारी रीता कुमारी भी दलबल के साथ कॉलेज पहुंची. शिक्षिका के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस ने आवेदन के आधार पर महिला थाना में दोषी छात्र के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्णय लिया. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने वाले चार छात्रों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया.
विरोध प्रदर्शन और गहमागहमी के बीच जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच झड़प की नौबत आ गयी. सीनियर छात्रों ने इस दौरान बॉयज हॉस्टल नंबर 3 में घुस कर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करने की कोशिश की. पुलिस की सूझबूझ से मामले को शांत कराया गया. छात्र-छात्राओं को मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
इसके बाद सिटी डीएसपी अपनी टीम के साथ प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे. पुलिस और कॉलेज प्रशासन की सहमति पर पीड़िता के आवेदन को पुलिस को फारवर्ड करने पर निर्णय लिया गया. इसके अलावा प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने सिटी डीएसपी से मिल कर प्रदर्शन के दौरान उनके साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने वाले चार छात्रों के विरुद्ध आवेदन दिया. जिस पर सिटी डीएसपी ने उक्त चार छात्रों के विरुद्ध 107 की कार्रवाई करने का फैसला लिया.
इधर कॉलेज प्रबंधन ने प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले चार छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सात दिनों का समय मांगा है. कमेटी द्वारा जांच में दोषी पाये जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. कॉलेज ने छेड़खानी के दोषी छात्र समेत चार छात्रों के अभिभावकों को कॉलेज बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें