23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद की जिला इकाई व छात्र इकाई की राजनीति गरमायी

भागलपुर: एसएम कॉलेज में नामांकन में आरक्षण की अवहेलना के आरोप को लेकर छात्र राजद द्वारा उठाये मुद्दे पर राजद संगठन की अंदरूनी राजनीति गरमा गयी है. छात्र राजद की विश्वविद्यालय इकाई ने आरक्षण मसले पर आंदोलन जारी रखने पर अड़े रहने की बात बतायी है. दूसरी ओर राजद के जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने […]

भागलपुर: एसएम कॉलेज में नामांकन में आरक्षण की अवहेलना के आरोप को लेकर छात्र राजद द्वारा उठाये मुद्दे पर राजद संगठन की अंदरूनी राजनीति गरमा गयी है. छात्र राजद की विश्वविद्यालय इकाई ने आरक्षण मसले पर आंदोलन जारी रखने पर अड़े रहने की बात बतायी है.

दूसरी ओर राजद के जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि एसएम कॉलेज प्रकरण की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को 10 जून तक जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि छात्र संगठन को छात्रहित में ही आंदोलन करना चाहिए. विवि में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए. छात्र राजद को राजद संगठन से कोई मतलब नहीं है. छात्र संगठन को अनुशासन में रह कर काम करना चाहिए.

इधर, छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ हिमांशु का बयान राजद के मूल सिद्धांत सामाजिक न्याय को चुनौती देनेवाला है. उन्होंने जिलाध्यक्ष के बरखास्तगी की मांग की. जिलाध्यक्ष के बयान की छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष केशव कुमार, डॉ अरुण पासवान, इंद्रजीत कुमार, दिलीप कुमार, रंजीत यादव, बलराम मिश्र, मो शाहीन रजा, मनोज यादव, धनंजय यादव, संजय यादव आदि ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें