भागलपुर: अपेक्षाकृत कम अंक आने पर एनआइओएस के छात्र व उसके अभिभावक ने मंगलवार की शाम आदमपुर थाना क्षेत्र के लाडिडा पब्लिक स्कूल में हंगामा कर स्कूल में तोड़-फोड़ की. स्कूल के प्राचार्य ने मौके पर छात्र व उसके साथ आयी उसकी बहनों को पीटा और स्कूल में कैद कर दिया.
इसकी सूचना जब आदमपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने छात्र व उसकी बहनों को कैद से मुक्त कराया. देर शाम दोनों पक्षों में वरीय अधिवक्ता साधना झा की उपस्थिति में सुलह हुआ.
रिपोर्ट के अनुसार शाम पांच बजे ओल्ड पोस्ट आफिस के प्रणोश झा के पुत्र अमित कुमार अपनी मां व बहनों के साथ लाडिडा स्कूल पहुंचे. इन लोगों ने स्कूल के प्राचार्य पर पैरवी नहीं करने का आरोप लगाया.
अभिभावकों का आरोप था कि नामांकन के समय 90 प्रतिशत अंक की प्राचार्य ने गारंटी दी थी. प्राचार्य का कहना था कि छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुआ है, अगर उसे 90 प्रतिशत अंक नहीं मिला, तो इसमें स्कूल का कोई दोष नहीं. छात्र को 69 प्रतिशत अंक मिला है. इस घटना की लिखित जानकारी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी के जयकांत प्रसाद के पुत्र मिक्की ने आदमपुर पुलिस को दी थी. इस बीच लाडिडा के प्राचार्य पंकज कुमार निराला व मिक्की के बीच समझौता हो गया.