Advertisement
बाइपास पर चलें सतर्क होकर फिर ट्रक हादसा, जाम, हंगामा
भागलपुर : लोदीपुर थाना अंतर्गत जिच्छो दुर्गा मंदिर के समीप ट्रक के चपेट में आने से सरघो के अनिरूद्ध कुमार घायल हो गये. गंभीर हालत में उनको इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों […]
भागलपुर : लोदीपुर थाना अंतर्गत जिच्छो दुर्गा मंदिर के समीप ट्रक के चपेट में आने से सरघो के अनिरूद्ध कुमार घायल हो गये. गंभीर हालत में उनको इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जला जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों को शांत कराने में पसीना बहाना पड़ा. लोग लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे थे.
साइकिल सवार ट्रक की चपेट में आया
सरधो के अनिरूद्ध कुमार अपनी साइकिल से घर जा रहे थे. जिच्छो दुर्गा मंदिर के सामने वह हादसे के शिकार हो गये. अनिरूद्ध शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी. अंधेरा होने से वाहन चालक तेजी से भागने का प्रयास कर रहा था. साइकिल से हम सड़क किनारे से जा रहे थे. तभी ट्रक ने सीधे धक्का मार दिया. इस हादसे में पैर में गंभीर चोट आयी है.
घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतरे
घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर आये. आंदोलनकारियों ने बताया कि बाइपास निर्माण होने के बाद से बड़े वाहनों का आवागमन बढ़ गया है, जिससे आये दिन सड़क हादसा होते रहता है. बाइपास के बगल में हमारा खेत है. यहां रोज कार्य के लिए हमें आना होता है.
भारी वाहनों को देख कर हमें डर लगता है. ऐसे में हमारी मांग हैं कि गांव तक जाने के लिए सरकार यहां आेवर ब्रिज का निर्माण करे. जब तक यह कार्य नहीं हो जाता है तब तक हमारे लिए रेलवे पुल के नीचे से रास्ता बना कर दे. सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाये, जिससे हादसे की संभावना नहीं रहेगी.
पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. इन लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. आक्रोश देखते हुए कुछ देर के लिए पुलिस घटना स्थल से हट गयी, जिससे लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. अंत में स्थानीय लोगों की मदद से जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement