27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रश्न पत्र वायरल की अफवाह, एक एक्सपेल्ड

भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2019 के तीसरे दिन नगर निगम क्षेत्र, सबौर, कहलगांव व नवगछिया के 57 केंद्रों पर साइंस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई. सबौर कॉलेज से एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 48,662 परीक्षार्थी उपस्थित हो […]

भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2019 के तीसरे दिन नगर निगम क्षेत्र, सबौर, कहलगांव व नवगछिया के 57 केंद्रों पर साइंस की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई. सबौर कॉलेज से एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में 48,662 परीक्षार्थी उपस्थित हो पाये. वहीं दोनों पालियों में 1062 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा की दोनों पाली शुरू होने से पहले प्रश्न के वायरल होने की अफवाह कुछ केंद्रों के बाहर रही.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन नौ बजे से ही कुछ अभिभावक अपने मोबाइल पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न के उत्तर मंगाते देखे गये. हालांकि छात्रों ने बताया कि प्रश्न के उत्तर सही थे या नहीं, इसकी पुष्टि किताब देखने के बाद ही हो पायेगी. बता दें कि मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में प्रश्नपत्र की फोटो वाट्स एप पर वायरल होने की सूचना आ रही है.

सोमवार को होगी गणित की परीक्षा : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 80 अंकों के लिए विज्ञान की परीक्षा हुई. विज्ञान की परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी विषय के प्रश्न पूछे गये. बता दें कि 20 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होती है. इसमें 10 अंक का निरक्षर को साक्षर बनाना और 10 अंक का प्रोजेक्ट वर्क शामिल होता है. वहीं सोमवार को गणित की परीक्षा का आयोजन हाेगा. रविवार को छुट्टी के दिन छात्रों को गणित की अंतिम तैयारी का मौका मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें