जेल से बाहर निकलने के बाद लोगों से मांग रहा था रंगदारी
Advertisement
बात-बात में बम चलाने वाला कारू यादव सहयोगी के साथ हुआ गिरफ्तार
जेल से बाहर निकलने के बाद लोगों से मांग रहा था रंगदारी दो दर्जन से ज्यादा मामला है दर्ज भागलपुर : बरारी पुलिस और सीआइएटी को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. लगभग दो दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपित बरारी थाना अंतर्गत पश्चिमी टोला निवासी छोटन यादव का कुख्यात बेटा कारू यादव और […]
दो दर्जन से ज्यादा मामला है दर्ज
भागलपुर : बरारी पुलिस और सीआइएटी को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. लगभग दो दर्जन से ज्यादा मामलों का आरोपित बरारी थाना अंतर्गत पश्चिमी टोला निवासी छोटन यादव का कुख्यात बेटा कारू यादव और मायागंज मोहल्ला निवासी मिथुन कुमार पुलिस गश्ती टीम के हाथ लग गया. बरारी थाना प्रभारी सुनील कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कारू यादव जेल से बाहर आने के बाद अापराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सफलता के बाद बरारी थाना में डीएसपी राजवंश सिंह ने प्रेस वार्ता की. इसमें इन्होंने एसएसपी की ओर से गठित सीआइएटी जवानों को बधाई दी. डीएसपी ने बताया कारू यादव इलाके का कुख्यात है.
जेल से कुछ दिन पहले बाहर आया है. अपने साथी मिथुन के साथ यह आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसकी गुप्त सूचना बरारी थाना प्रभारी को मिली. सूचना देने वाले ने बताया कि कारू अपने दोस्त के साथ बरारी के समीप है. मामले की जानकारी होते ही सीआइएटी और थाना प्रभारी जवानों के साथ इसकी खोज में लग गये. कारू को पीपरीधाम के समीप गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान इसके पास एक देशी कट्टा, तीन गोली, एक खोखा और एक मोबाइल बरामद किया गया. आगे इन्होंने बताया कि कारू के ऊपर कोतवाली और बरारी थाना में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. इसमें लूट, रंगदारी, हत्या, विस्फोटक एक्ट समेत कई धारा शामिल है. कुख्यात का जेल से बाहर रहना आम लोगों के लिए खतरनाक है. ऐसे में इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
जेल से निकलते ही बरारी इलाके में मांगने लगा था रंगदारी : डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले यह जेल से बाहर निकला है. इसके बाद यह आपराधिक गतिविधि में शामिल हो गया था. लगातार सूचना मिल रही थी कि यह बरारी इलाके में रहने वाले लोगों से रंगदारी मांग रहा है. इसके भय से लोग शिकायत लेकर सामने नहीं आ रहे थे. मामले की जानकारी लगातार पुलिस को मिल रही थी. पुलिस इसके पीछे लगी हुई थी. वहीं इसका सहयोगी मिथुन अपराध की दुनिया में नया आया है. अब तक इस पर दो मामला दर्ज हुआ है. अपराध को अंजाम देने के लिए यह कारू के साथ निकला था. ऐन वक्त में यह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement