सबौर : भागलपुर सहित आसपास के जिले में मौसम का मिजाज बदल रहा है. बुधवार से आकाश में आंशिक बादल छायेंगेे और 24 से 26 तक वर्षा की प्रबल संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी पूर्वी हवा जारी रहने से कनकनी बढ़ने की संभावना है. बर्फीली हवा से ठंड और बढ़ने की संभावना है. पांच दिनों तक आकाश में बादल रहने का अनुमान है. हल्की वर्षा 2 से 5 एमएम तक हो सकती है. उत्तरी-पूर्वी हवा पांच से 10 किलोमीटर तक चल सकती है.
वर्षा 24 व 25 जनवरी को हल्की जबकि 26 को अच्छी वर्षा की संभावना है. बदलते मौसम के कारण फसलों में रोग लग सकता है. . बादल रहने से कीड़ा का प्रकोप बढ़ सकता है. शनिवार की तुलना में अधिकतम 1.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि हुई,जबकि सोमवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी है.
मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा, आर्दता 90 प्रतिशत और उत्तरी-पूर्वी हवा 1.8 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.